बाबा साहब ने महिलाओं को भी विकास की मुख्यधारा में लाने का किया प्रयास : राजकुमार पाल

बाबा साहब ने महिलाओं को भी विकास की मुख्यधारा में लाने का किया प्रयास : राजकुमार पाल
WhatsApp Channel Join Now
बाबा साहब ने महिलाओं को भी विकास की मुख्यधारा में लाने का किया प्रयास : राजकुमार पाल


-बाबा साहब की जयंती पर अपना दल (एस) के कैम्प कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

लखनऊ, 06 दिसम्बर (हि.स.)। संविधान शिल्पी बाबा साहब डॉ.भीम राव आम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर अपना दल एस के लखनऊ स्थित कैम्प कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने कहा कि संविधान शिल्पी, सामाजिक न्याय के प्रेणता, महान विधिवेत्ता बाबा साहब डॉ.भीम राव आम्बेडकर ने वंचितों व पिछड़ों के अलावा देश की महिलाओं को भी विकास की मुख्यधारा में लाने का महान कार्य किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने एक आदर्श समाज की स्थापना हेतु मानवता के मार्ग पर चलने के लिए सदैव प्रेरित किया।

इस अवसर पर रामपुर के स्वार सीट से विधायक मो.शफीक अंसारी ने कहा कि बाबा साहब ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के संविधान की रचना की। उन्होंने समानता के साथ-साथ समाज में व्याप्त रूढ़िवाद और सामाजिक बुराइयों को दूर करने पर बल दिया।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने पांच हजार साल से सोए हुए समाज को जगाने और उसे मुख्य धारा में लाने का महान कार्य किया। पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश कटियार, प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव, विधि मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नंद किशोर पटेल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरिओम पटेल ने की।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story