बाबा साहेब नारी सशक्तीकरण एवं समाज सुधार के लिए किया संघर्ष
कानपुर,13 अप्रैल (हि.स.)। डॉ.भीमराव अम्बेडकर ने जीवन भर शिक्षा एवं समाज सुधार एवं नारी सशक्तीकरण के लिए संघर्ष किया। यह बात शनिवार को बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बेनाझाबर में डॉ.भीमराव अम्बेकर जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कानपुर प्रान्त के सह प्रान्त बौद्धिक प्रमुख अमरनाथ ने कही।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव समाज में व्याप्त कुरीतियों का विरोध करते हुए शिक्षा, नारी सशक्तीकरण, समानता के लिए जीवन भर संघर्ष किया। वह बेटियों को भी शिक्षित करने के लिए लोगों से अपील करते रहे।
उन्होंने छात्र—छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि बाबा साहेब के द्वारा बताए हुए मार्गो पर चले और उनके विचारों को आत्मसात करें। इस दौरान कई छात्रों ने बाबा साहब के जीवन पर आधारित प्रश्न भी किया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रविशंकर ने मुख्य अतिथि का परिचय कराया और अभार प्रदर्शन बहन उन्नति ने किया। बहन मेहर पाण्डेय ने आंग्ल भाषा में एवं बहन राशि अवस्थी ने मातृभाषा में बाबा साहब के बारे अपने विचार व्यक्ति किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह,उपप्रधानाचार्य मंजूबाला श्रीवास्तव एवं शिक्षक—शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।