बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के शिक्षकों को मिली बड़ी राहत

WhatsApp Channel Join Now
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के शिक्षकों को मिली बड़ी राहत


लखनऊ, 09 सितम्बर (हि.स.)। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के शिक्षकों को पदोन्नति से संबंधित आर्थिक मुद्दों में बड़ी राहत देखने को मिली है। भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग का कहना था कि शिक्षक अपनी पदोन्नति की‌ तिथि के हिसाब से ही आर्थिक लाभों को पाने के लिए योग्य होंगे। जबकि यूजीसी द्वारा 20 जून 2024 को जारी नोटिस में कहा गया था कि पात्रता की तिथि को पदोन्नति की तिथि के रूप में बरकरार रखा जाएगा।

विद्यालय के पीआरओ डॉ. रचना गंगवार ने बताया कि कुलपति प्रो. एनएमपी वर्मा के प्रयासों के फलस्वरुप विश्वविद्यालय में 100 से अधिक शिक्षकों को कॅरियर एडवांसमेंट स्कीम के अंतर्गत उनकी एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर एवं सीनियर प्रोफेसर एचएजी की पात्रता की तिथि के हिसाब से बकाया वेतन एवं एरियर का भुगतान किया जाएगा। इससे पूर्व इलाहाबाद विश्वविद्यालय, अलीगढ़ विश्वविद्यालय, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय एवं गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने इसके संदर्भ में आवेदन किया गया था, जिसे पूर्व में निस्तारित किया जा चुका है। अतः बीबीएयू में जिन‌ शिक्षकों की पदोन्नति किसी कारणवश रुकी हुई है, वह अपनी पात्रता की तिथि के हिसाब से सभी तरह के आर्थिक लाभों को पाने के लिए योग्य हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story