इतिहास पुनर्लेखन योजना को बाबा साहब आप्टे ने प्रदान किया बल
मीरजापुर, 28 अगस्त (हि.स.)। नगर के मुसफ्फरगंज स्थित केबीपीजी कालेज में बाबा साहब आप्टे का जन्म दिवस बुधवार को स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। उन्होंने आजीवन संघ से जुड़कर इतिहास संकलन योजना समिति के माध्यम से संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार किया। साथ ही इतिहास पुनर्लेखन योजना को बल प्रदान किया।
बाबा साहब आप्टे का प्रतीक वाक्य था नामूलं लिख्यते किंचित अर्थात प्रमाण के अभाव में कुछ नहीं लिखा जा सकता है। काशी प्रांत उपाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इतिहास हमारी धरोहर है। इसे यथार्थ के रूप में प्रस्तुत किया जाना चाहिए। जिला अध्यक्ष प्रो. इंदूभूषण द्विवेदी ने कहा कि आज इतिहास के सही दिशा में पुनर्लेखन की आवश्यकता है जिससे जनमानस सही तथ्यों से परिचित हो सके। महासचिव डा. मुकेश ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान डा. ऋषभ कुमार सिंह, राम सिंह वर्मा, राजेश पाल, सुभाष सिंह आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।