वाराणसी में बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनाई

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी में बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनाई


राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल बोले, जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर समता की ओर बढ़ें

वाराणसी, 14 अप्रैल (हि.स.)। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती सोमवार को जनपद में उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सर्किट हाउस सभागार में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त एस. चिनप्पा, भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि सहित अन्य अतिथियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि बाबा साहेब ने उस समय समाज में व्याप्त छुआछूत और अन्य सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का साहसिक प्रयास किया। वे एक विलक्षण प्रतिभा के धनी थे, जिन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए शिक्षा और समान अवसरों की पैरवी की। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके कारण उन्हें ‘संविधान निर्माता’ कहा जाता है।

मंत्री ने सभी उपस्थित जनों से अपील की कि बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर हम संकल्प लें कि जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर सभी के साथ समता और समानता का व्यवहार करेंगे तथा संविधान में निहित आदर्शों के अनुरूप भारत को एक सशक्त और समावेशी राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देंगे।

इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी बाबा साहेब के विचारों और उनके जीवन से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंगों को साझा करते हुए उनके सिद्धांतों को अपनाने की बात कही। कार्यक्रम में एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, एडीएम प्रोटोकॉल, एडीएम सप्लाई, डीसी एनआरएलएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी समेत अन्य अफसर उपस्थित रहे।

जयंती के उपलक्ष्य में जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में भी बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर संविधान निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को याद किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने हमारा संविधान, हमारा अभिमान थीम पर आधारित पोस्टर और बैनर के साथ प्रभात फेरी निकाली गई, जो क्वींस कॉलेज से मलदहिया तक आयोजित की गई।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story