बाबा साहब सार्वकालिक हैं : केशव प्रसाद मौर्य

WhatsApp Channel Join Now
बाबा साहब सार्वकालिक हैं : केशव प्रसाद मौर्य


बाबा साहब के सपने का पूरा कर रही मोदी योगी सरकार

लखनऊ, 6 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संविधान शिल्पी भारत रत्न ,बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र व आत्मिक श्रद्धांजलि अर्पित की है। केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को अपने कैम्प कार्यालय 7-कालिदास मार्ग पर डा. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर ने जो सपना देखा था उसे मोदी योगी की सरकार निरंतर पूरा करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब शरीर छोड़कर गये हैं लेकिन संविधान के रूप में विचार के रूप में वह आज भी मौजूद हैं और बाबा साहब सार्वकालिक हैं।

बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सपनों को भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा मिलकर ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ लेकर साकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इन्जन सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसके द्वारा सभी गरीबों के हित के कार्य हो रहे हैं तथा चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को बाबा साहब के विचारों व आदर्शों का न केवल अनुकरण करना चाहिए, बल्कि आत्मसात भी करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story