श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का झूला श्रृंगार, उमड़े श्रद्धालु
--मंदिर प्रांगण में न्यास की ओर से निभाई जा रही वर्षों पुरानी परम्परा
--पंच बदन प्रतिमा के पंच गव्य स्नान से उत्सव की शुरूआत
वाराणसी, 19 अगस्त (हि.स.)। सावन माह के आखिरी सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंदिर न्यास की देखरेख बाबा विश्वनाथ के पंचबदन प्रतिमा का झूला श्रृंगार किया गया। प्रतिमा को पंचगव्य से 11 अर्चकों, ट्रस्टी गण व अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में स्नान कराया गया।
इस दौरान शंख और डमरू वादन से माहौल भक्तिमय हो गया। इसके बाद भोग आरती हुई। बाबा विश्वनाथ, माता पार्वती, भगवान गणेश की प्रतिमा का विविध प्रकार के फूलों से श्रृंगार के बाद भव्य झांकी दर्शन की तैयारी हुई। शाम को श्रद्धालु बाबा की पंचबदन प्रतिमा को पालकी पर विराजमान कराकर गर्भगृह में ले जाएंगे और पूर्ववर्ती परम्परा में शिव परिवार को झूले पर विराजमान कराया जाएगा। दरबार में झूला उत्सव रात तक चलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।