बीएचयू के विश्वनाथ मंदिर में पुष्प और गुलाल से बाबा का समर्चन,ठंडई का लगा भोग

बीएचयू के विश्वनाथ मंदिर में पुष्प और गुलाल से बाबा का समर्चन,ठंडई का लगा भोग
WhatsApp Channel Join Now
बीएचयू के विश्वनाथ मंदिर में पुष्प और गुलाल से बाबा का समर्चन,ठंडई का लगा भोग


बीएचयू के विश्वनाथ मंदिर में पुष्प और गुलाल से बाबा का समर्चन,ठंडई का लगा भोग


- मंदिर में संगीतमय फगुआ की धुन पर थिरके शिक्षक, कर्मचारी व छात्र

वाराणसी, 23 मार्च (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित श्री विश्वनाथ मन्दिर में शनिवार को पुष्प व गुलाल से बाबा का समर्चन किया गया।

मंदिर के मानित व्यवस्थापक प्रो. विनय कुमार पाण्डेय एवं सह-व्यवस्थापक डॉ. सुभाष पाण्डेय के सानिध्य में बाबा का दुग्ध व जल से अभिषेक करने के बाद ठण्डई चढ़ाया गया। गुलाब की पंखुड़ियों एवं गुलाल बाबा को समर्पित की गयी। दरबार में कर्मचारियों ने हारमोनियम, ढोल व तबले की धुन पर फाग गाया। इस अवसर पर प्रसाद एवं ठण्डई वितरित की गयी।

कार्यक्रम में विवि के वित्ताधिकारी डॉ अभय कुमार ठाकुर, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुज्जफरपुर के वाइस चॉसलर प्रो. दिनेश चन्द राय के अलावा बीएचयू के अतिरिक्त परीक्षा नियन्ता प्रो. ज्ञान प्रकाश,संयुक्त कुलसचिव वित्त डॉ संजय कुमार, प्रो. संजय सिंह, प्रो. रामनारायण द्विवेदी, प्रो. संतोष कुमार सिंह, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. धीरेन्द्र राय आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story