बाबा नरायण दास मंदिर हेतमापुर जाने वाला पक्का मार्ग हुआ जर्जर
बाराबंकी, 22 सितंबर (हि.स.)। हेतमापुर सम्पर्क मार्ग बहुत खराब हो गया है। इस मार्ग से निकलना कठिन हो रहा है। इस समय नदी की कटान के चलते तमाम अफसरों का भी इसी मार्ग से आना जाना होता है। वाहन हिचकोले खाते हुए निकलते हैं। इसके चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। अब तक मंजूरी नहीं मिली है।
हेतमापुर से लालपुर होकर आया रास्ता पुलिस चौकी सूरतगंज के पास रामनगर - फ़तेहपुर मार्ग में मिलता है, जंहा से यात्री रामनगर, बाराबंकी, लखनऊ और सीतापुर की ओर जाते हैं। यह मार्ग बहुत खराब हो गया है। बरसात से जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। लालपुर करौता के आगे तो स्थिति बहुत खराब है। जब वाहन निकलते हैं तो हिचकोले खाते हुए निकलना पड़ता है।
ग्रामीण राजेश कुमार, शिव शंकर, मनोज, शंकर, राम कुमार, विनय कुमार आदि का कहना है कि जब तक इस मार्ग के चौड़ीकरण की मंजूरी न मिले, इसे चलने लायक न बना दिया जाए, बहुत परेशानी हाेगी। कम से कम गड्ढे भरवाकर पैच ही बनवा दिए जाएं। आवगमन तो होता रहे। इस महत्ववपूर्ण मार्ग को सही कराने के लिए विभाग पिछले वर्ष से लगा है मगर अभी सफलता नहीं मिल सकी है। इसके लिए पूर्व विधायक शरद अवस्थी मुख्यमंत्री को पत्र सौप चुके हैं।
हेतमापुर में बाबा नारायण दास का प्रसिद्ध मंदिर है, जंहा हजारों की संख्या मे भक्त हर रविवार जाते हैं। तराई का यह अकेला महत्व पूर्ण मार्ग है, जिससे सैकड़ो गाँवों का आवागमन जुड़ा है इसीलिए इसके चौड़ीकरण की बहुत ही जरूरत है। अभी यह तीन मीटर का है। जब सात मीटर बन जाएगा तो बड़ी सुविधा लोगों को मिलेगी। करौता चौराहे पर नाला बना है। अनुपयोगी होने से चौराहे पर जलभराव भी होता है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।