लवजिहाद के आरोपी मौलाना खान के बाबा ने बनवाई थी आयशा मस्जिद

WhatsApp Channel Join Now
लवजिहाद के आरोपी मौलाना खान के बाबा ने बनवाई थी आयशा मस्जिद


हमीरपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे की जामा मस्जिद में जब जमातियों को घुसने नहीं दिया गया था। इसी से नाराज होकर दुष्कर्म एवं लवजिहाद के आरोपी मौलाना खान के बाबा ने अपने घर के पास एक मस्जिद का निर्माण कराया था। जहां बाहर से आने वाले जमाती रुककर लोगों को इस्लाम धर्म के अनुसार चलने के लिए प्रेरित करने का सिलसिला शुरू कर दिया था।

कस्बे में 1980 के दशक में दो मस्जिद व एक ईदगाह हुआ करती थी। जिसमें सब्जी मंडी स्थित जामा मस्जिद व जूनियर हाईस्कूल के पास स्थित छोटी मस्जिद थी। इन्हीं में लोग नमाज अदा किया करते थे और ईद और बकरीद में ईदगाह में नमाज अदा करते थे। इनका संचालन एवं पेश इमामत बरेलवीं जमात से जुड़े अमहद उल्लाह किया करते थे। 80 के दशक के बाद जब धर्म प्रचार के नाम पर देवबंदी जमात के लोग आने लगे तो कस्बे के तात्कालीन जामा मस्जिद के पेश इमाम अहमद उल्लाह ने उन्हें मस्जिद में घुसने से मना कर दिया था।

इसी से नाराज होकर लव जिहाद और दुष्कर्म के सह आरोपी मौलाना खान के बाबा इमामुद्दीन ने बड़ी पुलिया के पास आयशा मस्जिद की नींव रखी और तेजी के साथ इसका निर्माण कराया। मस्जिद बनने के बाद देवबंदी जमात से आने वाले धर्म प्रचारक यहीं पर रुकने लगे। इनके खाने-पीने सहित अन्य व्यवस्थाएं मौलाना खान के पिता मुईनउद्दीन उर्फ लल्लू भाईजान करने लगे। जमातियों की टीमें लगातार कस्बे में आती रही और इसी आयशा मस्जिद में ठहर कर वह इस्लाम धर्म का प्रचार प्रसार करते रहे। जमातियों को जब शरण मिलने लगी, तो वह लोग कई कई दिन तक इस मस्जिद में रुककर धर्म का प्रचार करते रहे। बताते है कि आखिरी जमात अगस्त माह में आई थी और एक पखवारे तक धर्म का प्रचार पसार करने बाद वापस चली गई थी।

खुफिया एजेंसिया सिमी से जुड़े होने के सबूत खंगालने में जुटी

खुफिया एजेंसिया लव-जिहाद, धर्मांतरण के मुख्य आरोपी के पिता का इस्लामिक मूवमेंट (सिमी) से जुड़े होने के सबूत खंगालने लगा है। खुफिया एजेंसियों को आशंका है मौलाना खान सिमी का सदस्य है तभी इसके यहां वर्ष पर्यंत कट्टरपंथी मौलानाओं का आना जाना रहता है। सुमेरपुर कस्बे के हिंदू समुदाय की नाबालिग युवती को प्रेमजाल में फंसाकर गैंगरेप कर अश्लील वीडियो बनाने तथा बाद में धर्मांतरण का दबाव बनाने पर युवती के मुकर जाने से नाराज होकर अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में मुख्य आरोपी अफान खान के पिता मौलाना खान पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन का खुफिया तंत्र मौलाना खान को इस्लामिक मूवमेंट (सिमी) का सक्रिय सदस्य मान रहा है और सिमी से इसके जुड़े होने के सबूत एकत्र कर रहा है। रविवार को कस्बे में आए खुफिया एजेंसी के अधिकारी चुपचाप सबूत एकत्र करने में जुटे रहे। सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसी को मौलाना खान के खिलाफ अहम सबूत हाथ लगे हैं। खुफिया सूत्रों के अनुसार सिमी से जुड़े होने के कारण इसके यहां वर्ष पर्यंत कट्टरपंथी मौलानाओं का आना-जाना लगा रहता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story