ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौत

ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौत
WhatsApp Channel Join Now
ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौत


बांदा, 02 फरवरी (हि.स.)। चिल्ला थाना क्षेत्रांर्गत दोहतरा गांव के पास शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने ट्यूशन पढ़ने जा रही बीए की छात्रा को कुचल दिया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

चिल्ला थाना अंतर्गत ग्राम डिघवट निवासी खुशी यादव (18) प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी। जैसे ही वह दोहतरा गांव के घूरा मोड़ के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जबरदस्त टक्कर मारी दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए छात्रा को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

क्षेत्राधिकारी जियाउद्दीन अहमद ने बताया कि यह हादसा आज सुबह साढ़े सात बजे का है। बीए की छात्रा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story