बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
हमीरपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। कस्बा सुमेरपुर में बुधवार को एक छात्रा ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कस्बा के वार्ड 18 रवींद्र नाथ टैगोर नगर में गुटखा फैक्ट्री के पास में रहने वाले शिवमंगल साहू की 17 वर्षीय पुत्री सिंजल ने बुधवार को किसी कारणवश फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बालिका युग चेतना महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। बुधवार की दोपहर में जब उसकी मां कोटे से राशन लेने गई थी उसी समय उसने वारदात को अंजाम दिया। घरवालों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो छात्रा फांसी के फंदे में झूल रही थी।
कस्बा इंचार्ज ने बताया कि छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसने अपनी स्वेच्छा से आत्महत्या करने की बात लिखी है। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। सिंजल पांच बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी। छात्रा ने फांसी क्यों लगाई इसका कारण कोई नहीं बता सका।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।