सीएसए के बीएससी के एक छात्र का छह लाख पैकेज पर हुआ चयन

सीएसए के बीएससी के एक छात्र का छह लाख पैकेज पर हुआ चयन
WhatsApp Channel Join Now
सीएसए के बीएससी के एक छात्र का छह लाख पैकेज पर हुआ चयन


कानपुर, 03 जून (हि.स)। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के बीएससी के एक छात्र का सोमवार को छह लाख प्लस के पैकेज पर देश की अग्रणी कंपनी प्रदीप फॉस्फेट लिमिटेड में चयन हुआ। यह जानकारी सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ.खलील खान ने दी।

उन्होंने बताया कि गत 24 मई को सीएसए विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के कैंपस प्लेसमेंट लेने आई देश की अग्रणी कंपनी प्रदीप फॉस्फेट लिमिटेड के जोनल हेड नार्थ अनिल गुप्ता, एचआर हेड सेल्स एंड मार्केटिंग विशाल शर्मा, मार्केटिंग अधिकारी अमित त्रिपाठी ने प्रथम चक्र में लगभग 19 छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा ली। जिसमें से 10 छात्र-छात्राओं को पर्सनल इंटरव्यू हेतु शॉर्टलिस्ट किया गया। पर्सनल इंटरव्यू पूर्ण होने के उपरांत एक छात्र प्रशांत कुमार बीएससी (कृषि) लखीमपुर कैंपस का छह लाख प्लस के पैकेज पर चयन हुआ।

विश्व विद्यालय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि चयनित छात्र को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने उसके उज्जवल भविष्य हेतु बधाई दी। इस कार्यक्रम में मुलायम सिंह, सरिता पांडे एवं कुमारी नीलम यादव का विशेष सहयोग रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story