बीएससी के छात्र ने होटल के कमरे में लगाई फांसी

WhatsApp Channel Join Now
बीएससी के छात्र ने होटल के कमरे में लगाई फांसी


कानपुर, 04 नवम्बर (हि.स.)। हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे में मंगलवार को बीएससी के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे में मौजूद महिला मित्र ने होटल स्टाफ को जानकारी दी। आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। फोरेंसिंक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पड़ताल में जुट गई है।

मूलरूप से कायमगंज का रहने वाला अनुराग यादव बीएससी फर्स्ट ईयर का छात्र होने के साथ-साथ एनसीसी कैडेट भी था। परिजनों ने बताया 10 दिन पहले छात्र एनसीसी कैंप में हिस्सा लेने कानपुर आया था। सोमवार को उसका कैंप में आखिरी दिन था। घर में उसने फोन कर बताया कि वह मंगलवार को वापस आएगा।

वहीं छात्र की गर्लफ्रेंड ने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से कानपुर देहात की रहने वाली है। इसके अलावा वह भी बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा है। तीन साल से वह एनसीसी कैडेट है। करीब दो साल पहले उसकी मुलाकात छात्र से हुई थी। दोनों के बीच मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ। फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई।

आगे उसने बताया कि सोमवार को कैंप की समाप्ति के बाद हम दोनों हरबंस महल स्थित होटल ड्रीम्स इन पहुंचे इस दौरान छात्र ने कहा कि हम एक दिन और होटल में रुकेंगे। जिस पर मैंने मना करते हुए नहाने चली गई जब वापस आई तो मैंने देखा कि वह दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से झूल रहा था।

सहायक पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story