बीएड प्रवेश परीक्षा : प्रदेश भर में करीब 90 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

बीएड प्रवेश परीक्षा : प्रदेश भर में करीब 90 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
बीएड प्रवेश परीक्षा : प्रदेश भर में करीब 90 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा


बीएड प्रवेश परीक्षा : प्रदेश भर में करीब 90 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा


बीएड प्रवेश परीक्षा : प्रदेश भर में करीब 90 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा








एआई ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका,आगरा व प्रयागराज से धरे गए दो मुन्नाभाई

झांसी, 09 जून(हि.स.)। उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा आज प्रदेशभर में कुशलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को दी गई थी। विश्वविद्यालय द्वारा इसके लिए खास इंतजाम किए गए थे। प्रदेश के 51 जिलों में 470 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुल अभ्यर्थियों में से झांसी समेत प्रदेश भर में करीब 90 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। विश्वविद्यालय स्तर से हर जिले में एक प्रतिनिधि भेजा गया था। जिला स्तर पर प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर परीक्षा करवाई गई। झांसी में भी 4 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करवाई गई।

90 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

बीएड प्रवेश परीक्षा में कुल अभ्यर्थियों में से 90 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। कुल 1 लाख 93 हजार 411 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। इनमें 1 अभ्यर्थी ट्रांसजेंडर भी था। उन्होंने बलिया में परीक्षा दी। झांसी में 4 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 2700 अभ्यर्थियों में से करीब 90 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया।

आगरा व प्रयागराज से पकड़े दो नकलची

विश्वविद्यालय द्वारा नकल को रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सहारा लिया गया। इसके लिए एक कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया। परीक्षा के दौरान दो अभ्यर्थी नकल करते हुए पकड़े गए। एक अभ्यर्थी को आगरा से और दूसरे को प्रयागराज से पकड़ा गया।

टेक्नोलॉजी का किया इस्तेमाल

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालय को लगातार दूसरी बार बीएड प्रवेश परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी दी थी। इसका पालन करते हुए हमने पूरे प्रदेश में सकुशल और नकल के बिना परीक्षा करवाई है। पिछले दो महीने से हमारी टीम ने अथक प्रयास किया। हमने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया। टेक्नोलॉजी कि मदद से ही नकल कर रहे दो लोगों को पकड़ा गया। यह किसी अन्य व्यक्ति की जगह परीक्षा देने आए थे। उनके ऊपर कार्यवाही कर दी गई है। प्रदेश भर से आंसर शीट लेकर सभी टीम झांसी आने के लिए निकल चुकी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story