शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड के सीईओ बने अजीज अहमद

शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड के सीईओ बने अजीज अहमद
WhatsApp Channel Join Now
शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड के सीईओ बने अजीज अहमद


लखनऊ, 21 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड को लम्बे समय बाद स्थायी तौर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मिल गया। शासन ने शुक्रवार को अजीज अहमद को शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड का नया सीईओ बनाया है। उन्होंने वक्फ बोर्ड कार्यालय पहुंचकर चार्ज संभाला।

बता दें कि उत्तर प्रदेश का शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड के सीईओ के पद वर्षों से खाली थे। बिना सीईओ के चल रहे दोनों वक्फ बोर्ड में माध्यमिक शिक्षा विभाग में तैनात अजीज अहमद को अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। शासन द्वारा सीईओ की तैनाती से अब शिया, सुन्नी वक्फ बोर्ड में सम्पत्ति विवाद के चल रहे मामलों के निस्तारण में तेजी आने के संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story