आजमगढ़: कार में मिले तीन लाख रुपये एफएसटी टीम ने जब्त किए
आजमगढ़, 16 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में चलाये जा रहे चेकिंग के दौरान एफएसटी टीम ने मंगलवार को एक कार से तीन लाख रुपये जब्त किया है। बरामद रुपये का कार मालिक कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका।
टीम प्रभारी रामतीर्थ यादव जुनैदगंज चौराहे पर वाहनों की जांच कर रहे थे। जांच के दौरान उन्होंने वहां से गुजर रही एक कार को रोककर तलाशी ली। कार से तीन लाख रुपये मिले। कार स्वामी निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरहाबाद निवासी दीपक सिंह है। टीम ने इन रुपयों के बारे में पूछा तो दीपक ने बताया कि वह अपनी एक पुरानी कार को बेंचकर उसका रुपया कहीं देने के लिए जा रहे थे। लेकिन इस संबंध में कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर एफएसटी टीम ने कार समेत रुपये को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।