आजम अंसारी ने प्रधानमंत्री काे लिखा पत्र, मुरादाबाद में एम्स की मांग

WhatsApp Channel Join Now
आजम अंसारी ने प्रधानमंत्री काे लिखा पत्र, मुरादाबाद में एम्स की मांग


मुरादाबाद, 3 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय हस्तशिल्प बोर्ड के पूर्व सदस्य व मुरादाबाद ब्रास कारखानेदार एसोसिएशन के चेयरमैन आजम अंसारी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजकर कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (एम्स) मुरादाबाद में खोला जाए। स्वास्थ्य सेवाएं जीरो होने के कारण यहां के पांच लाख हस्तशिल्प अपनी जिंदगी असहाय तरीके से जीने पर मजबूर हैं।

आजम ने कहा कि मुरादाबाद मंडल में मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल एवं रामपुर आता हैं। इस मंडल में प्रधानमंत्री जी आपने अपने प्रथम कार्यकाल में आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (एम्स) को खोले जाने का ऐलान किया था। मैं मांग करता हूं कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के एम्स को पीतल नगरी मुरादाबाद में खोले। जिससे मुरादाबाद मंडल की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का सीधा लाभ दिया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story