आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन


बिजनौर,२१ दिसम्बर ( हि.सं.) आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले में गुलदारों के बढ़ते आतंक से निजात दिलाने, मृतक आश्रित को 25 लाख रुपए व घायल को 5 लाख सहायता राशि दिए जाने की मांग की है | उन्होंने प्रदर्शन करके यह मांगें उठाई।

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद तथा जिला अध्यक्ष हरिओम सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उनके द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया गया। उन्होंने कहा कि जनपद में 15 दिसंबर तक 25 लोगों की गुलदार जान ले चुके हैं।लोग जब पुलिस से गुलदार की आने की शिकायत करते हैं तो स्थानीय पुलिस धमकाती है। गांव बढ़िया वाला थाना नहटौर में 19 दिसंबर को एक बच्ची को गुलदार द्वारा मार दिए जाने पर मृतकों की संख्या 26 हो चुकी है। मृतकों के आश्रितों को 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। जख्मी नागरिकों को पांच लाख मुआवजा दिया जाए |

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/डॉ. कुलदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story