उप लोकायुक्त ने मंत्री दिनेश खटीक व अधिकारी से जवाब मांगा
मेरठ, 22 फरवरी (हि.स.)। उप लोकायुक्त उत्तर प्रदेश ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा प्रदेश के जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक के विरुद्ध दायर परिवाद में मंत्री, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात तथा प्रमुख सचिव, जलशक्ति, सिंचाई तथा जल संसाधन अनिल गर्ग से चार मार्च तक आख्या मांगी है।
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने उप लोकायुक्त में दर्ज कराए परिवाद में मेरठ में नौ कॉलोनी में अवैध निर्माण से मेरठ विकास प्राधिकरण को करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि होने के बाद भी प्राधिकरण द्वारा दवाब में कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के आरोप हैं। इसके अलावा राज्य मंत्री के सगे रिश्तेदारों को उनके ही विभाग में हस्तिनापुर ब्लॉक, नगर पंचायत दौराला और परीक्षितगढ़ आदि में सरकारी ठेके और आउटसोर्सिंग का काम दिलाने के आरोपों की जांच की मांग भी की गई है। अमिताभ ठाकुर ने परिवाद के साथ साक्ष्य के रूप में कई अभिलेख प्रस्तुत किए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. कुलदीप/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।