आजाद अधिकार सेना ने विधायक बेदी राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की

आजाद अधिकार सेना ने विधायक बेदी राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की
WhatsApp Channel Join Now
आजाद अधिकार सेना ने विधायक बेदी राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की


वाराणसी,27 जून(हि.स.)। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(सुभासपा ) के विधायक बेदी राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया कि विधायक केखिलाफ तीन राज्यों में पर्चा लीक के आठ मुकदमें दर्ज हैं। अमिताभ ठाकुर ने वीडियो के जरिए शिकायत में कहा है कि विधायक बेदी राम के खिलाफ पिछले दिनों दो वीडियो सामने आए हैं। इसमें एक वीडियो में पर्चा लीक का आरोपी विजेंद्र बेदी राम को पर्चा लीक का सरगना बता रहा है। लगभग 3 माह पुराने गाजीपुर के बताए गए दूसरे वीडियो में एक युवक बेदी राम से भर्ती करने के लिए दिया गया अपना पैसा मांग रहा है, जिस पर विधायक द्वारा पैसा देने से इनकार किया जा रहा है ,बल्कि तमाम भर्ती घोटाले में अपनी संलिप्तता भी खुलेआम बताया जा रहा है।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि बेदी राम के 2022 में चुनाव आयोग के समक्ष दिए हलफनामे के अनुसार उन पर 2006 में थाना कृष्णा नगर, लखनऊ में रेलवे भर्ती परीक्षा लीक का पहला मुकदमा हुआ था और अभी तक यूपी, राजस्थान तथा मध्य प्रदेश में रेलवे भर्ती के पांच, पुलिस भर्ती का एक तथा एमपीपीसीएस के दो एफआईआर दर्ज हैं। जो उनके इस प्रकार के कार्यों में संलिप्तता को पूरी तरह प्रमाणित करते हैं। उन्होंने इन दोनों वीडियो में आए तथ्यों को गंभीर संज्ञेय अपराध बताते हुए विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story