आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र का आयुष मंत्री ने किया उद्घाटन

आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र का आयुष मंत्री ने किया उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र का आयुष मंत्री ने किया उद्घाटन


वाराणसी, 26 नवम्बर(हि.स.)। प्रदेश के आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने 15वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र का रविवार को शुभाम्भ किया। कोरौता अलाउद्दीन में आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में आयुष मंत्री ने आदिवासी युवाओं से मुलाकात की।

इस अवसर पर आयुष मंत्री ने कहा कि आयुर्वेद दुनिया की सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों में से एक है। सभी का खानपान वेशभूषा, रहन-सहन, भले ही अनेक हैं, पर सबका दिल एक है। उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में भले ही चिकित्सा पद्धति अलग-अलग है पर नेचुरल पैथी एक है। स्वामी विवेकानंद को आदर्श मानते हुए उनकी याद सभी को दिलाई और कहा कि वह अक्सर कहा करते थे कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का विकास होता है।

उन्होंने नेहरू युवा केंद्र संगठन के इस प्रयास का सराहना किया। इसके माध्यम से आदिवासी क्षेत्र से आए हुए युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा हैं। दूसरे सत्र में सेवानिवृत्त जिला विकास अधिकारी डॉ. डी. आर. विश्वकर्मा ने अपनी बात आदिवासी युवाओं के मध्य रखी। शिक्षा को व्यक्ति का तीसरा नेत्र बताया। उन्होंने जिज्ञासु युवक-युवतियों के बीच विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बाला लखेंद्र ने कहा कि सभी के धर्म अलग-अलग हो सकते हैं किंतु सबसे बड़ा धर्म राष्ट्र धर्म है। उन्होंने युवाओं के उत्तरदायित्वों के निर्वहन का बोध भी कराया। डे ग्राम विकास संस्थान के प्रशिक्षक सुरेश कुमार पांडेय ने प्रधानमंत्री मोदी के फ्लैगशिप कार्यक्रम विशेष कर आदिवासी क्षेत्रों के लिए किये जा रहे विकास के प्रयासों का पी.पी.टी. के माध्यम से बताया। कार्यक्रम के बाद प्रतिभागियों को काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन, गंगा दर्शन सारनाथ सहित ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया। प्रतिदिन की भांति रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story