अयोध्या में पांच वर्ष में रोजगार से जोड़े गये 12,919 युवा
- बेरोजगारी दूर करने की दिशा मे योगी सरकार के बढ़ते कदम
अयोध्या, 24 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश की योगी सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं को रोजी रोजगार से जोड़ने के लिए सेवायोजन विभाग की ओर से रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इनके जरिए बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने में काफी लाभदायक साबित हो रहे हैं। अयोध्या जिले के सेवायोजन विभाग ने पांच वर्ष में लगभग 12,919 युवाओं को रोजगार से जोड़ कर उनकी बेरोजगारी दूर किया है।
अयोध्या में वैसे तो राममंदिर निर्माण के बाद से अब तक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिला है। किन्तु बेरोजगारों को रोजी रोटी देने की दिशा में सेवायोजन विभाग की एक विशेष भूमिका रही है। बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए अयोध्या का सेवायोजन विभाग काफी अग्रणी रहा है। सेवायोजन विभाग ने अपनी सार्थकता सिद्ध करते हुए बीते पांच वर्षों (वर्तमान सत्र) को लेते हुए अब तक 12,919 बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ा है।
--बीते पांच वर्ष के आंकड़े
सेवायोजन विभाग की ओर से बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए पांच वर्ष से लगातार रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम मे वर्ष 2017-18 में 15 रोजगार मेले आयोजित किए गए। जिसमें 1213 युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया। इसी प्रकार वर्ष 2019-20 मे 18 रोजगार मेले लगाए गए। जिसमें 3664 युवाओं को, वर्ष 21-22 में 17 रोजगार मेले का आयोजन कर 2798 युवाओं को रोजगार दिया गया व वर्ष 2023-24 में अब तक कुल छह मेले आयोजित कर 2198 रोजगार मेले का आयोजन कर 2198 युवाओं को रोजगार दिया गया है। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि प्राइवेट सेक्टर की 181 कम्पनियों ने विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की। वैसे सेवायोजन विभाग की ओर इस सत्र में 46 रोजगार मेले का आयोजन करेगा। अब तक कुल छह रोजगार मेले ही आयोजित किए गए हैं। सेवायोजन काफी तेजी से युवाओं को नौकरी दे रहा है।
--अयोध्या जनपद में इन स्थानों पर लगाए गए रोजगार मेले
आईटीआई अयोध्या, झुनझुनवाला कालेज ब्लाक मसौधा, ब्लाक मिल्कीपुर, डॉ राम मनोहर लोहिया कालेज, परमहंस डिग्री कालेज, रामपुर सर्धा, अवध विद्यालय सहित कई अन्य स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में कई कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें प्रमुख क्षेत्र विनिर्माण, इंजीनियरिंग, टेलीकॉम, स्वास्थ्य सेवा, निर्माण, आईटी आदि व प्रमुख कम्पनियां-इंस्टा ह्यूमन मैनेजमेंट प्रा. लिमिटेड, सुजलॉन एनर्जी, टम्बल ड्राई सोल। प्रा. लिमिटेड, कैरियर ब्रिज, रीचा आईबीएम आदि कम्पनियां हैं।
हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।