दलित युवती की हत्या पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद रोने की कर रहे नौटंकी : मुख्यमंत्री 

WhatsApp Channel Join Now
दलित युवती की हत्या पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद रोने की कर रहे नौटंकी : मुख्यमंत्री 


अयोध्या, 02 फ़रवरी (हि.स.)। दलित युवती की हत्या को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा रोने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के सांसद जो नौटंकी कर रहे हैं ना, देखिएगा जब जांच खत्म होगी और सच सामने आयेगा तो इसमें भी किसी समाजवादी पार्टी के आदमी का ही हाथ होगा।

रविवार को सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने दलित किशोरी की हत्या पर प्रेसवार्ता करते समय फफक कर रो पड़े और उन्होंने कहा कि न्याय नहीं मिला तो लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे। सांसद के अचानक रोने से लोग भौचक्के हो गए। प्रेसवार्ता में बैठे पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन, सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव इस दाैरान उन्हें बार बार शांत कराते रहे। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा सांसद के रोने को लेकर कहा कि वह नौटंकी कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

Share this story