मुख्यमंत्री योगी 24 नवम्बर को अयोध्या के दौरे पर रहेंगे
अयोध्या, 23 नवम्बर (हि. स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या के दौरे पर रहेंगे। नवम्बर महीने के अंदर मुख्यमंत्री तीसरी बार अयोध्या आ रहे हैं। इस पहले 9 नवम्बर को उन्होंने मंत्रियों के साथ कैबिनेट बैठक किया था। पुनः 11 नवम्बर को दीपोत्सव में शामिल हुए थे। शुक्रवार को अयोध्या में लगभग 3 घंटे तक मुख्यमंत्री रहेंगे, जिसमें मुख्य कार्यक्रम बड़ा भक्तमाल मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा हनुमानगढ़ी, श्रीराम लला आदि का दर्शन भी करेंगे। उसके बाद यहां से रवाना हो जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।