अयोध्या में चार स्थानों पर निशुल्क योग कक्षाओं का महापौर ने उद्घाटन किया

अयोध्या में चार स्थानों पर निशुल्क योग कक्षाओं का महापौर ने उद्घाटन किया
WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या में चार स्थानों पर निशुल्क योग कक्षाओं का महापौर ने उद्घाटन किया




- नगर निगम तथा कवच ग्लोबल कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चलाई जाएंगी कक्षाएं

अयोध्या, 30 जून (हि.स.)। रामनगरी में चार स्थानों पर निःशुल्क योग कक्षाओं का उद्घाटन महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने किया। इसके लिए नगर निगम तथा कवच ग्लोबल कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के बीच अनुबंध योग दिवस पर किया गया था। सूर्यकुंड, गुप्तारघाट तथा शबरी रसोई, अरुंधति भवन में प्रातः 6 बजे से 7 तक नियमित योग की कक्षाएं नि:शुल्क चलाई जाएगी।

इस दौरान महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि योग न केवल हमारे शरीर की मांसपेशियों को अच्छा व्यायाम देता है, बल्कि यह हमारे दिमाग को शांत रखने में भी मदद करता है। योग तनाव से राहत देता है और बेहतर नींद लाता है, भूख और पाचन को बढ़ाता है। यह दिमाग को हमेशा शांत रखता है। योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से तनाव मुक्त जीवन जी सकते हैं। नगर निगम तथा कवच संस्था के संयुक्त प्रयास से नगर निगम क्षेत्र में चार स्थानों पर निःशुल्क योग शिविर चलेंगे। लोगों का जीवन स्वस्थ्य निरोगी रहे इस उद्देश्य को लेकर शिविर संचालित किए जा रहे हैं। योग से जुड़ाव हमें हमारी संस्कृति से जोडे़गा।

योगाचार्य सीमा तिवारी, सरिता तिवारी, गीता गुप्ता, राजपाल, राम सुफल, सौरभ गुप्ता, प्रीति निषाद द्वारा लोगों को योग सिखाया जाएगा। इस दौरान दर्शन नगर के पार्षद मनीष चौधरी, रवि तिवारी, सत्येंद्र मिश्र, राजेश श्रीवास्तव, श्री निवास शास्त्री, अवधेश, ममता श्रीवास्तव, सुनील अवस्थी, रमेश राणा, दीपक चौधरी, डॉ विशाल सैनी, हर्षित सिंह, अनुराग यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/पवन पाण्डेय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story