विकास प्राधिकरण ने अयोध्या यात्रा ऐप का किया शुभारम्भ
Mar 4, 2025, 22:12 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
अयोध्या, 04 मार्च (हि.स.)। परम्परा व तकनीक के संगम की दिशा में अयोध्या विकास प्राधिकरण ने ऐतिहासिक पहल करते हुए मंगलवार को अयोध्या यात्रा ऐप का शुभारम्भ किया है।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने बताया कि अयोध्या के आध्यात्मिक अनुभव को विश्व भर में प्रचार करने के उद्देश्य से अयोध्या विकास प्राधिकरण व 1 प्ले स्पोर्ट्स के संयुक्त तत्वावधान से अयोध्या यात्रा ऐप का शुभारम्भ विकास प्राधिकरण सभागार में किया गया।
इस ऐप के माध्यम से लाइव दर्शन, परसनलाइज्ड पूजन और मेटावर्स से जुड़े अयोध्या के मंदिरों के 360 डिग्री वर्चुअल दर्शन की सुविधा श्रद्धालुओं को प्राप्त होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

