अयोध्या : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केन्द्रीय राज्य मंत्री व डिप्टी सीएम ने लगाया शिविर
-प्रधानमंत्री मोदी की हर नीति में स्थापित है भारत प्रथम : शोभा करंदलाजे
-अमृतकाल में हो रही है सभी लक्ष्यों की प्राप्ति : डिप्टी सीएम
अयोध्या, 27 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत यात्रा के तहत केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने बीकापुर के मलेथू कनक, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, जिपंअ रोली सिंह, विधायक वेद गुप्ता, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने मोहबरा बाजार के अम्बेडकर पार्क में शिविर लगाया। इस दौरान उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस चूल्हा, योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराई गई।
शिविर में केन्द्रीय मंत्री शोभा कंदलाजे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की हर नीति में भारत प्रथम का संकल्प स्थापित है। विगत 9 वर्षों में सर्वांगीण, सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी विकास ने यह सुनिश्चित किया है कि इस विकास यात्रा से कोई भी पात्र व्यक्ति, वर्ग भू-भाग व देश का कोई भी कोना छूटना नहीं चाहिए।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अमृतकाल के सभी लक्ष्यों की प्राप्ति हो रही है। विगत 9 वर्षों में सरकार ने केवल वंचित शोषित लोगों को मुख्य धारा से जोड़कर उनका सशक्तिकरण किया गया। आज दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्री, विचारक कह रहे है कि 21वीं सदी भारत की सदी है। पूरी दुनिया भारत को लेकर एक विश्वास से भरी है।
हिन्दुस्थान समाचार/पवन/मोहित/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।