लद्दाख के उपराज्यपाल बीपी मिश्र ने रामलला का दर्शन किए
अयोध्या, 20 अप्रैल (हि.स.)। श्री राम जन्मभूमि मन्दिर का शनिवार को लद्दाख के उपराज्यपाल बीपी मिश्र ने रामलला का दर्शन किया और राम मंदिर की आभा देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।
वह आज रात्रि डोगरा रेजीमेंट के विशिष्ट अतिथि गृह में विश्राम के बाद रविवार को लद्दाख के लिए वापस रवाना होंगे।
उल्लेखनीय है कि श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से देश के सभी राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों का अयोध्या दौरा चल रहा है। महर्षि बाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एडीएम सिटी और एसपी सिटी ने उपराज्यपाल बीपी मिश्र का स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार /पवन
/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।