स्काउट गाइड अपने सत्य के पथ से कभी न डिगें : महन्त उमाशंकर दास

स्काउट गाइड अपने सत्य के पथ से कभी न डिगें : महन्त उमाशंकर दास
WhatsApp Channel Join Now
स्काउट गाइड अपने सत्य के पथ से कभी न डिगें : महन्त उमाशंकर दास




अयाेध्या,19 नवम्बर (हि. स.)। श्रीभानु प्रताप वर्मा इंटर कालेज हनुमत नगर, मसाैधा में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ। प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में मुख्य अतिथि सीओ बीकापुर डॉ. राजेश तिवारी, विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमांडेंट सीआरपीएफ अयाेध्या सरकार राजा रमन एवं मुख्य वक्ता के ताैर पर श्रीकबीर धर्म मंदिर सेवा समिति जियनपुर अध्यक्ष महंत उमाशंकर दास माैजूद रहे।

सत्र की अध्यक्षता कबीर मठ जियनपुर के मंत्री विवेक ब्रह्मचारी ने किया।इस अवसर पर भानु प्रताप वर्मा इंटर कालेज के प्राचार्य निर्मल कुमार वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों का माल्यार्पण, अंगवस्त्र ओढ़ा व कनक बिहारी सरकार का चित्रपट भेंटकर कर स्वागत किया गया। सभी अतिथियाें ने छात्राें के स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीओ डॉ. राजेश तिवारी ने स्काउट गाइड के छात्राें का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

वहीं विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ कमांडेंट सरकार राजा रमन ने छात्राें के उत्कृष्ट कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा किया। उनका हाैसला अफजाई करते हुए सच्चाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। मुख्य वक्ता श्रीकबीर धर्म मंदिर सेवा समिति जियनपुर के अध्यक्ष महंत उमाशंकर दास ने कहा कि यह छात्र-छात्राएं देश का भविष्य हैं। आगे चलकर यह अपने देश का नाम पूरी दुनिया में राेशन करेंगे। वह अपने सत्य के पथ से कभी न डिगें। चाहे मार्ग में कितनी भी कठिनाइयां क्यों न आयें।

इस माैके पर संतोष साहेब, बड़े बाबू प्रमाेद कुमार वर्मा, प्रबंधक गाेकरन नाथ वर्मा, समाजसेवी राजेश आर्या, स्काउट ट्रेनर मनाेज कुमार वर्मा व जितेंद्र कुमार यादव, ऋषि, स्काउट गाइड सीमा श्रीवास्तव, इंद्र प्रताप वर्मा, रामसिंह यादव, महेंद्र प्रताप, आशीष यादव, अंकिता शर्मा, अनुराधा किरन वर्मा, प्रीति तिवारी, राजेंद्र कुमार आदि समेत स्काउट गाइड की छात्र-छात्राएं और विद्यालय के अध्यापकगण माैजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story