अयोध्या : फौज के वेश में छात्राएं पहुंची रामलला के द्वार
अयोध्या, 07 मई (हि.स.)। अयोध्या की सड़कों और श्रीराम लला के दर्शन की कतार में मंगलवार को फौज के परिधान में सैकड़ों लड़कियों को देखकर लोग अचरज में पड़ गए। उनके कौतूहल का विषय बनी ये छात्राएं कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ती रहीं। ये सारी लड़कियां भारतीय सेना से नहीं थीं बल्कि इनकी सारी तैयारी और परेड उसी तरह ही होती हैं जैसे सेना के जवानों की।
पांच मंडलों के 25 जिलों की ये लड़कियां कक्षा आठ से लेकर बारहवीं तक की छात्राएं थीं और अखंड हिन्द फौज से जुड़ी हैं, जिसका मुख्यालय बांदा में है। अखंड हिन्द फौज की स्थापना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विस्तारक राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी ने की है। अखंड हिन्द फौज से जुड़ी ये छात्राएं श्रीराम लला का दर्शन करने प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंची थीं। सभी ने एक अनुशासित सेना के जवान की तरह अयोध्या की सड़कों पर निकली। इसके साथ ही प्रभु श्री राम लला के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया। मंदिर ट्रस्ट द्वारा सभी को प्रभु का प्रसाद देकर उन्हें भविष्य की बधाई दी गई।
टोली में सम्मिलित लगभग दो सौ छात्राएं संगम नगरी प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकूट, वीरंगना लक्ष्मी की नगरी झांसी, कानपुर, इटावा मंडल से आई हैं। अयोध्या में कारसेवक पुरम में इनके भोजन, विश्राम की व्यवस्था प्रभारी शिवदास सिंह द्वारा कराई गई।
हिन्दुस्थान समाचार/पवन पाण्डेय/मोहित/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।