अयोध्या : कारसेवकों के परिजनों को श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण

अयोध्या : कारसेवकों के परिजनों को श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण
WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या : कारसेवकों के परिजनों को श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण








अयोध्या,17 जनवरी (हि. स.)। श्रीराम जन्मभूमि की प्रथम कारसेवा 1990 में शहीद हुये अयोध्या धाम के कारसेवकों के परिजनों को विहिप प्रवक्ता  शरद शर्मा ने श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया। ये उन बलिदानियों के परिवारीजन हैं, जिन्हें श्रीराम जन्मभूमि कारसेवा 30 अक्टूबर व 02 नवंबर 1990 को गोलियों से भून दिया गया था।

ज्ञातव्य हो कि श्रीराम जन्मभूमि कारसेवा 30 अक्टूबर व 02 नवंबर 1990 के दौरान अयोध्या धाम के वासुदेव गुप्ता, रमेश पांडेय और राजेंद्र धरकार को पुलिस ने गोली मार दी थी। जिनके परिजनों गायत्री पांडेय, संदीप गुप्ता व अनीता धरकार को विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से मिलाकर न्योता दिया और 22 जनवरी को होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा का आमंत्रण दिया।

विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि लंबे कालखंड के उपरांत आज संपूर्ण देश राममय हो गया है। भगवान श्रीराम अपने पावन जन्म-स्थान पर विराजमान होने जा रहे हैं। इस पावन पल कर हर क्षण का साक्षी शहीद कारसेवकों का परिवार भी होगा। जिनके अपनों ने रामकाज के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि यह महाआंदोलन उन शहीदों के बिना कभी पूर्ण नहीं हो सकता था। स्वतंत्रता के पश्चात इतना बड़ा धार्मिक स्वतंत्रता का यह आंदोलन युगों तक लोगों को स्मरण रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/पवन पाण्डेय/डॉ. आमोदकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story