अयोध्या : संदिग्ध आतंकी पकड़े जाने के बाद श्रीराम जन्मभूमि प्रशासन अलर्ट

WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या : संदिग्ध आतंकी पकड़े जाने के बाद श्रीराम जन्मभूमि प्रशासन अलर्ट


अयोध्या : संदिग्ध आतंकी पकड़े जाने के बाद श्रीराम जन्मभूमि प्रशासन अलर्ट


- मन्दिर के सभी प्वाइंटों का पुलिस अधीक्षक सुरक्षा ने किया निरीक्षण

अयोध्या, 5 मार्च (हि.स.)।श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर हमले की फिराक में पिछले दिनों हरियाणा के फरीदाबाद से पकड़े गए संदिग्ध आतंकी के मामले को लेकर मन्दिर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रामलला की सुरक्षा को लेकर राम जन्मभूमि प्रशासन काे अलर्ट मोड में रखा गया है ।

पुलिस अधीक्षक सुरक्षा बलरामाचारी दुबे द्वारा सभी प्रवेश द्वार और निकास द्वार पर बुधवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहतराम जन्मभूमि परिसर के आसपास भी खड़े लोगों से पूछताछ की गई । साथ ही अनावश्यक रूप से खड़े लोगों की तलाशी की गई । सुरक्षा को लेकर व्यापक स्तर पर सावधानी बरती जा रही है, राम जन्मभूमि परिसर में सभी सुरक्षा वालों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। एसपी सुरक्षा ने स्वयं राम जन्मभूमि के क्रॉसिंग टू राम जन्मभूमि का दर्शन मार्ग,अमावा मंदिर, गेट नंबर 3 और अंगद टीला निकास द्वार के साथ वेद मंदिर क्रॉसिंग पर जांच भी किया । मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिये गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

Share this story