श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महन्त नृत्य गोपाल दास ने निर्माण कार्य का अवलोकन किया
अयोध्या,10 मई (हि.स.)। अक्षय तृतीया के पावन अवस पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष एवं श्रीमणि राम दास छावनी के महन्त नृत्य गोपाल दास ने शुक्रवार को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में श्रीराम लला के चरणों में पहुंच कर दर्शन पूजन किया और राष्ट्र समाज कल्याण की प्रार्थना किया।
महन्त दास स्वस्थ होने के उपरांत लगातार श्रीराम जन्मभूमि पर चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन और दर्शन के लिये राम लला के दरबार में पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।