अयोध्या : श्रीराम चिकित्सालय में मानसिक रोग, नशा उन्मूलन के डाक्टर की हुई तैनाती

WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या : श्रीराम चिकित्सालय में मानसिक रोग, नशा उन्मूलन के डाक्टर की हुई तैनाती


अयोध्या : श्रीराम चिकित्सालय में मानसिक रोग, नशा उन्मूलन के डाक्टर की हुई तैनाती


अयोध्या, 04 जुलाई (हि. स.)। राम नगरी के श्रीराम संयुक्त चिकित्सालय में पहली बार मानसिक रोग, नशा उन्मूलन एवं साइकोसेक्सुअल विशेषज्ञ की तैनाती सरकार ने की है। डॉ गौरव श्रीवास्तव की नियुक्ति हुई है और उन्हें चिकित्सा अधीक्षक की भी जिम्मेदारी दी गई है। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ राकेश शर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारी वाईपी सिंह ने मंगलवार को उनका स्वागत किया।

श्री राम अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शर्मा ने बताया कि अस्पताल में आईसीयू वार्ड की तैयारी चल रही है। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले इसका संचालन प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री राम अस्पताल में कुल 30 पद सृजित हैं, जिसमें छह पद अभी भी खाली हैं। जिसका रिक्वायरमेंट भेज दिया गया है, वह भी बहुत जल्द ही पूरे हो जाएंगे।

डॉ गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान समय में मानसिक रोग बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसको लोग सामाजिक दबाव या कुंठा के कारण डॉक्टर से छुपाते हैं और गलत दवाओं का प्रयोग करके अपने आप को खतरे में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों से अपील है कि वह अस्पताल में आएं, उनको सही इलाज दिया जाएगा, जांच होगी। श्री राम अस्पताल से नहीं तो आगे का रास्ता उन्हें बताया जाएगा। उन्होंने कहा इसमें परिवार का सहयोग जरूरी है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में साइकोसेक्सुअल की समस्या बढ़ी है, यह एक मानसिक बीमारी है लेकिन सोशल मीडिया और अन्य प्रचार माध्यमों के द्वारा गलत दवाओं का प्रचार हो रहा है, जिसको लोग चोरी छुपे प्रयोग करके अपने आप को खतरे में डाल रहे हैं। नि:संकोच होकर के अस्पताल में आकर मिलें, मरीज के सभी समस्याओं का समाधान होगा और वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार /पवन

/राजेश

Share this story