श्रीरामलला का बलिदानी सैनिकों के घरवालों ने दर्शन किया
अयोध्या,13मार्च (हि.स.)।सतना,विंध्य क्षेत्र की शौर्य नमन संस्था के बैनर तले सेना के बलिदानियों के परिवारों को रामलला के दर्शन की योजना के अंतर्गत बुधवार को बीस परिवारों के 55 सदस्यों ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचकर दर्शन किया।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से विंध्य क्षेत्र के ही रास बिहारी शरण पांडेय के मार्गदर्शन में बलिदानियों के परिजन सुविधा पूर्वक मंदिर परिसर पहुंचे और अपने आराध्य को शीश नवाया। श्री पांडेय के अनुसार इस अनोखी पहल के तहत बलिदानियों के परिजनों के जत्थे की अगुवाई शौर्य नमन संस्था के अध्यक्ष रमेश शर्मा व उपाध्यक्ष रोहित ने की।
हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।