अयोध्या आने वाले श्रद्धलुओं को आकर्षित करेगी मनमोहक वाटिका
अयोध्या, 07 फरवरी (हि.स.)। योगी सरकार की भव्य पुष्प वाटिका राम मंदिर का दर्शन करने के लिए अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगी। अयोध्या आने वाले रामभक्त 30 वैरायटी के पुष्पों से सुंगधित होंगे।
सरयू नदी के किनारे 35,000 स्क्वायर फुट में बनकर तैयार पुष्प वाटिका को 22 लोगों ने मिलकर तैयार किया है। वाटिका 13 दिन में तैयार की गई है। पुष्प वाटिका में 30 वैरायटी के पुष्प लगाए गए हैं। इस वाटिका में फूलों के 25000 पौधे लगाए गए हैं। यह पुष्प वाटिका राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग की तरफ से बनायी गयी है।
इन फूलों से सुंगधित होंगे रामभक्त
विभिन्न किस्म के पुष्प के पौधों से पुष्प वाटिका तैयार की गई है,इनमें गजेनिया,डेन्टस,गेंदा लाल चायनीज,गेंदा पीला हाइब्रिड,पेंन्जी,उहेलिया, गुलदाबदी, इहेलिया पाट, डहेलिया पीपी फाल, डाग फ्लावर, गुडहल, सालविया, फाइकस, अशोक पिन्डोला, साइप्रस फाल, बोतल पाम, बोतल पाम, बेनजीना फाइकस, फोक्सटेल पाम, पिटोनिया, कैरन, डोला, मनोकामनी, पिटोनिया, मधुकामनी, गुडहल पाट,अलेरिया, मोरपंख गोल्डेन, स्नाफ इण्डिया, साइप्रस पाट, गुलाब, मूनीप्रास फूल के पौधे रोपित किए गए हैं, जो अयोध्या की छटा को और भी सुन्दर बना रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/पवन/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।