अयोध्या : सांसद खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

अयोध्या : सांसद खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या : सांसद खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन




अयोध्या, 30 नवम्बर (हि. स.)। दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता का गुरूवार को समापन किया गया । पूरा बाजार के पुरसाएं रामलीला मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में कबड्ड़ी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह व एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने विजेता खिलाडियों को पुरूस्कार वितरित किया। इस दौरान विकास सिंह ने कहा कहा खेल से शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। व्यक्ति के अंदर टीम भावना विकसित होती है। इस तरह के आयोजनों से प्रतिभाओं को मंच मिलता है।

अंतिम दिन खो-खो वॉलीबॉल, रस्साकसी, 200मी., 400 मी, 800 मी, 1500मी, की दौड की प्रतियोगिताएं हुई। समापन के अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी रही। दर्शकों द्वारा लगातार खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन का प्रयास किया जा रहा था।

वॉलीबाल प्रतियोगिता में 12 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला रसड़ा तथा सरायरासी की टीम के बीच हुआ। जिसमें रसड़ा की टीम विजयी रही। कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल सरायरासी तथा ग्रामोदय इण्टर कालेज के मध्य हुआ। जिसमें सरायरासी विजयी हुई। खो-खो प्रतियोगिता बालिका में गायत्री सर्वोदय को हरा कर पूरा बाजार ने जीत दर्ज की।

खो-खो बालक वर्ग में ग्रामोदय इण्टर कालेज ने यश विद्या मंदिर की टीम को पराजित किया। 200 मी. दौड़ प्रतियोगिता में निर्भर सिंह सरायरासी प्रथम, अविनाश वर्मा ग्रामोदय इंटर कालेज द्वितीय, हर्षित सिंह सरायरासी तृतीय, 400 मी दौड में अंकुर सिंह, सरायरासी प्रथम, अभिषेक वर्मा महेशपुर द्वितीय, बादल रसूलाबाद तीसरे स्थान पर रहे। 800 मी में सुन्दरम् सिंह सरायरासी प्रथम, अशोक निषाद कछौली द्वितीय, विकास वीरवा तृतीय तथा 1500 मी. में अंकुर सिंह सरायरासी प्रथम, उत्कर्ष सरायरासी द्वितीय, अभिषेक वर्मा महेश पुर तृतीय स्थान पर रहे।

इस दौरान दिव्य प्रकाश तिवारी, अवधेश पाण्डेय बादल, सतीश सिंह पिण्टू,अरूण तिवारी, उग्रसेन सिंह, चन्द्रभान त्रिपाठी, गोकरन द्विवेदी, योगेश मिश्र, सतीश चन्द्र पाण्डेय, अनुराग त्रिपाठी, डब्लू सिंह, रामजीत निषाद, रामप्रीत वर्मा, शोभाराम वर्मा, नंद कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, विश्वनाथ सिंह, अनूप दूबे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story