विद्यार्थियों में कम्युनिकेशन स्किल्स, समाज कार्य का उचित ज्ञान व अनुभव बहुत जरूरी : डॉ नईम
अयोध्या, 23 अगस्त (हि.स.)। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग तथा नेशनल एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल सोशल वर्कर्स इन इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में वेबिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के समाजकार्य विभाग के डॉ0 मोहमद नईम ने कहा कि विद्यार्थियों में कम्युनिकेशन स्किल्स, समाज कार्य का उचित ज्ञान और अनुभव का होना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि एनएचएम, एनआरएलएम, महिला और बाल कल्याण विभाग, मेंटल हॉस्पिटल, कोल इंडिया, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग में समाज कार्य के छात्र-छात्राओं की विशेष मांग है। हैल्प एज इंडिया, वृद्धाश्रम, अनाथालय, कैदी सुधार गृह, परामर्श केन्द्र, आपदा प्रबंधन विभाग, क्लीनिक, लिंग मामलों, मानवाधिकार एजेंसियां, प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन से जुड़ी कम्पनियां तथा विभिन्न उद्योगों के मानव संसाधन विभाग भी समाज कार्य के विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान कर रहे हैं।
कार्यक्रम के संयोजक एवं समाज कार्य विभाग के समन्वयक डॉ0 दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पंचम राष्ट्रीय समाज कार्य सप्ताह के तहत ‘‘समाज कार्यः सम्भावना एवं चुनौतियां’’ थीम पर वेबिनार का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि समाज कार्य में रोजगार की असीम सम्भावनाएं हैं। विद्यार्थियों को समाज से खुद को जोड़ना होगा। सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्रों में सोशल वर्कर्स की काफी मांग है।
इस कार्यक्रम में नॉर्थ जोन समन्वयक प्रो0 अनूप कुमार, भारतीय लखनऊ विश्वविद्यालय राज्य समन्वयक डॉ0 रुपेश कुमार ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 दिनेश एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 प्रभात कुमार सिंह ने किया। इस वेबिनार में डॉ0 अलका वर्मा, स्वतंत्र कुमार, पल्लव पांडे, सीमा मिश्रा, सुमित, वत्सल, अंशिका सहित सौ से अधिक प्रतिभागी जुड़े रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।