अयोध्या में 28 अक्टूबर को राष्ट्रीय कवि संगम आयोजित करेगा राष्ट्रीय अधिवेशन

WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या में 28 अक्टूबर को राष्ट्रीय कवि संगम आयोजित करेगा राष्ट्रीय अधिवेशन






अयोध्या,26 अक्टूबर (हि.स.)। कविता की शक्ति से राष्ट्र जागरण का उद्देश्य लेकर निरंतर कार्य कर रहे राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व आदि-कवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर राष्ट्रीय अधिवेशन एवं विशाल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन 28 अक्टूबर को करेगा । उक्त जानकारी राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरुवार को दिया।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि , संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार , श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय एवं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का सानिध्य प्राप्त होगा ।

उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि डॉ. हरिओम पवार, सुदीप भोला, डॉ. अशोक बत्रा, राजेश चेतन, योगेन्द्र शर्मा, कमलेश मौर्य मृदु, डॉ. रुचि चतुर्वेदी, महेश शर्मा इत्यादि भारत के 25 प्रांतों से लगभग 400 से अधिक राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध राष्ट्रीय विचारधारा से परिपुष्ट कवियों का आगमन आदि कवि भगवान वाल्मीकि के जयंती के अवसर पर अयोध्या में हो रहा है । 28 अक्टूबर शनिवार को आदि कवि वाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर श्री राम की पैड़ी अयोध्या पर एक विशाल कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा ।

जगदीश मित्तल ने बताया कि राष्ट्र जागरण को समर्पित राष्ट्रीय कवि संगम का गठन वाल्मीकि जयंती के अवसर पर वर्ष 2006 में किया गया । आज संगठन का कार्य देश के लगभग सभी प्रांतों सहित विश्व के आठ प्रमुख देशों में पहुँच गया है। इस कार्य में निवृत्त शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद जी गिरि, वरिष्ठ साहित्यकार नरेन्द्र कोहली, रामायण धारावाहिक के संगीतकार- गीतकार रवीन्द्र जैन जैसी विभूतियों का भी संरक्षण मिलता रहा है तथा वर्तमान में इंद्रेश कुमार का मार्गदर्शन व स्वामी चिदानंद, राज्य सभा सांसद पं सुधांशु त्रिवेदी तथा सुप्रसिद्ध ओज के कवि डॉ. हरिओम पंवार का संरक्षण प्राप्त है।

उन्होंने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि इस वर्ष राष्ट्रीय कवि संगम का राष्ट्रीय अधिवेशन अयोध्या में आयोजित हो रहा है । इसके पूर्व अध्यात्म साधना केंद्र, महरौली, प्रयागराज, योग ग्राम हरिद्वार, माउंट आबू, वृंदावन, रायपुर व हरिद्वार में अब तक 9 राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न हो चुके हैं। दशम राष्ट्रीय अधिवेशन अयोध्या में वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दि. 28 से 29 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रहा है।

वर्ष 2021 में गठित विश्व विभाग के प्रभारी श्री सुदीप भोला तथा सह-प्रभारी स्वाति खुशबू के प्रयासों से आशीष मिश्रा लंदन, संजीव अग्रवाल अटलांटा, कपिल कुमार बेल्जियम, अविनाश माथुर ओमान, पूजा राजपूत यूके, जितेंद्र कुमार अफ्रीका रीजन, अर्चना पांडा कैलिफोर्निया तथा अभिनव शुक्ल अमेरिका में राष्ट्रीय कवि संगम की गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र-जागरण के इस पुनीत कार्य में समाज के सभी घटकों से उदात्त सहयोग व सहभागिता हेतु अनुरोध है।

पत्रकार वार्ता के अवसर पर अवध प्रांत के महामंत्री रवि तिवारी, जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी, जिला महामंत्री अनुजेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष दुर्गेश दुर्लभ, श्रीनिवास शास्त्री, चंद्रशेखर तिवारी, राजीव पाठक आदि उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय

/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story