अयोध्या दुष्कर्म मामले में पीड़ितों पर बनाया जा रहा दबाव: बसपा
लखनऊ,04 अगस्त (हि.स.)। अयोध्या में सामुहिक दुष्कर्म मामले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का रविवार काे बयान आया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग पीड़िता के परिवार पर दबाव बना रहे हैं। ये बात स्वयं पीड़िता की मां ने मुझे बताया था। अस्पताल में जाने के बाद कुछ पत्रकाराें ने भी उन्हें यही जानकारी दी थी।
विश्वनाथ पाल ने कहा कि मैंने परिवार को भरोसा दिलाया है कि वे डरें मत उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। डीएनए की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि पीड़िता अस्पताल में भर्ती है और बयान दे रही है। अगर समाजवादी पार्टी डीएनए टेस्ट कराने को कह रही है, तो यह निश्चित रूप से आरोपियों को बचाने की साजिश है। जब उनकी (सपा) सरकार सत्ता में थी, तो हमें नहीं लगता कि उन्होंने ऐसी किसी घटना में डीएनए परीक्षण का आदेश दिया था। आरोपित मोईद खान समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी हैं, लेकिन फिर भी उन्हें पार्टी से निकाला नहीं गया है उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपितों पर जो कार्रवाई की जा रही है वह उचित है। सरकार ने जो नारा दिया है। 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' खोखला है, उन्हें बेटियों को न्याय और सुरक्षा देनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।