अयोध्या में श्रीराम अस्पताल का बड़े स्तर पर अपग्रेडेशन होगा : नृपेंद्र मिश्र

WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या में श्रीराम अस्पताल का बड़े स्तर पर अपग्रेडेशन होगा : नृपेंद्र मिश्र


अयोध्या, 05 जनवरी (हि.स.)। राम मंदिर ट्रस्ट के निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने सोमवार को अयोध्या के विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने शहर में स्वास्थ्य प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम करने की घोषणा करते हुए बताया कि श्रीराम अस्पताल का बड़े स्तर पर अपग्रेडेशन होगा। 300 बेड के नए सरकारी अस्पताल का निर्माण प्रस्तावित है। अस्पताल निर्माण के लिए टेंडर और एजेंसी तय हाे गयी है। एएसआई की अंतिम स्वीकृति का इंतजार है। उन्होंने बताया कि मोदी कैंसर केयर ट्रस्ट अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल बनाएगा। अयोध्या राज घराने का एक सदस्य आजीवन कैंसर के ट्रस्ट का मेंबर रहेगा। आठ एकड़ भूमि पर हब-स्पोक मॉडल से निर्माण होगा। दो साल में ओपीडी और जांच सेवाएं शुरू करने की योजना है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राम कथा संग्रहालय में आईआईटी मद्रास के सहयोग से हनुमान जी की डिजिटल गैलरी बनेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

Share this story