श्रीराम मन्दिर प्रतिष्ठा द्वादशी : आनुष्ठानिक शुचिता को भूमि पूजन
अयोध्या, 22 दिसंबर (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में प्रभु के प्रतिष्ठित होने की द्वितीय वर्षगांठ (प्रतिष्ठा द्वादशी) की तैयारियां वृहद स्तर पर प्रारम्भ हो गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन के साथ आनुष्ठानिक शुचिता का श्रीगणेश हो गया है। पूजन कार्यक्रम सत्ताइस दिसम्बर की प्रातः से तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम उन्तीस सायंकाल से होंगे।और दोनों ही पांच दिन चलेंगे।
प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम स्थल अंगद टीला परिसर में साेमवार काे श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के महासचिव चंपतराय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया। इसी के बाद यहां सम्पन्न होने वाले अनुष्ठानिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये पंडाल , मंच और साज -सज्जा का कार्य शुरू हो गया है। भूमि पूजन अनुष्ठान में महामंत्री चम्पतराय के साथ ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र , आयोजन से जुड़े नरेन्द्र , डॉ चन्द्र गोपाल पाण्डेय, धनन्जय पाठक हेमेंद्र आदि उपस्थित रहे।
अंगद टीला परिसर में प्रतिष्ठा द्वादशी के सभी धार्मिक - सांस्कृतिक कार्यक्रम 29 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक चलेंगे ।
मन्दिर गर्भगृह के धार्मिक आयोजन - श्रीराम अभिषेक, श्रृंगार,भोग एवं प्राकट्य आरती पूर्वाह्न 9.30 से प्रारम्भ होकर दोपहर आरती तक चलेंगे।इस धार्मिक आयोजन का दूरदर्शन सजीव प्रसारण करेगा। धार्मिक आयोजनों में शामिल मंडल पूजा 27 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक यज्ञ शाला में संपन्न होगी। इस आयोजन के मुख्य आचार्य श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के ट्रस्टी जगद्गुरु मध्वाचार्य होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

