जिनकी संस्कृति नष्ट हो गई वो मतान्तरित हो गये : कृष्णचन्द्र

WhatsApp Channel Join Now
जिनकी संस्कृति नष्ट हो गई वो मतान्तरित हो गये : कृष्णचन्द्र


जिनकी संस्कृति नष्ट हो गई वो मतान्तरित हो गये : कृष्णचन्द्र


अयोध्या, 19 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीर्थ भवन शाखा रामकोट में सोमवार को सायंकाल रक्षाबन्धन समरसता पर्व कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि संघ के विभाग प्रचारक कृष्ण चन्द्र ने कहा कि जिनकी संस्कृति नष्ट हो गई, वह सभी आगे चलकर मतांतरित हो गए।

इस अवसर पर उन्होंने राम मंदिर के शुरुआती दौर से आज भव्य मंदिर निर्माण तक की समाज द्वारा हो रहे सामाजिक कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम समाज, राष्ट्र, संस्कृति की समस्याओं का मिल जुलकर निदान करते हैं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर्व यह केवल भाई बहन का ही त्योहार नहीं है। यह ऐतिहासिक पौराणिक पर्व है। जिनकी अनेक कथाएं है। जब जब संकट आया तो ऐसे पर्व पर बैठ कर हम शक्ति, ऊर्जा प्राप्त करते हैं। हम सब स्वयंसेवक भारत को अखंड बनाना चाहते हैं। इसके लिए हम सभी को ऐसे उत्सव पर आना हाेता है।

इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधा। इस अवसर पर राम लला नगर के नगर संघचालक महन्त जय राम दास, सह संघचालक द्वारिका प्रसाद पाण्डेय, तीर्थ क्षेत्र भवन प्रभारी सुरेंद्र सिंह, प्रदुमन सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story