सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन उत्सव

WhatsApp Channel Join Now
सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन उत्सव


-अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नानपुरा के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम

अयोध्या, 17 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद और सरस्वती विद्या मंदिर नानकपुरा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया। इस मौक पर अयोध्या कैंट के 146 ब्रिगेड हेडक्वार्टर में विद्यालय की छात्राओं ने सेना के जवान और अफसर की कलाई में रक्षा सूत्र बांध कर भाई—बहनों के प्रेम को जीवंत किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रिगेड के डिप्टी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल सदाशिव ने भारतीय सेना को सभी संस्कृतियों के समन्वय का पर्याय बताया और रक्षाबंधन के आधार पर छोटी बच्चियों को सेना में आने के लिए उत्साहित किया। इसके पश्चात नन्ही मुन्नी बच्चियों ने सर्वप्रथम ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर आनंद मनवाल वी एस एम कमांडर 146 इन्फेंट्री ब्रिगेड को रक्षा सूत्र बांधा। इसके बाद लेफ्टिनेंट कर्नल सदाशिव, मेजर भविष्य लखेरा सहित उपस्थित सभी सैनिकों को टीका लगाकर सबको रक्षा सूत्र बांधा गया।

सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य विजय कुमार सिंह ने शिशु मंदिर और भारतीय संस्कृति के ऊपर प्रकाश डाला। पूर्व सैनिक परिषद के जिला अध्यक्ष प्रकाश पाठक ने ऋग्वेद वैदिक काल से लेकर आज तक के समसामयिक परिपेक्ष में रक्षाबंधन के महत्व को रेखांकित किया और इस पर्व को सैनिकों के उत्साह और प्रेरणा का महत्वपूर्ण स्रोत बताया।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सरस्वती विद्या मंदिर नानकपुरा के उप आचार्य कृष्ण कुमार तिवारी ने किया। इस कार्यक्रम में कैप्टन जेपी द्विवेदी, कैप्टन के के तिवारी, सूबेदार मेजर बालेन्द्र भूषण मिश्रा सूबेदार,मेजर महेंद्र कुमार दुबे सूबेदार सहित अनेक सैनिक और छोटे बच्चे बच्चियों उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story