प्रसार भारती के चेयरमैन ने रामलला का किया दर्शन
आरती के सजीव प्रसारण की समीक्षा की
अयोध्या, 29 अप्रैल (हि.स.)। श्री राम जन्मभूमि मंदिर का प्रसार भारती के अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल ने सोमवार को दर्शन पूजन किया। सर्वप्रथम महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट से सर्किट हाउस पहुंचकर प्रसार भारती के अधिकारियों एवं मीडिया से जुड़े प्रतिनिधियों से वार्ता की।
अगले चरण में डॉ सहगल श्री राम लला मंदिर पहुचकर दर्शन पूजन किया। यहां प्रसार भारती द्वारा श्री राम लला की आरती के सजीव प्रसारण की भी समीक्षा की।
इस दौरान श्रीरामलला के पुजारियों सतेंद्र दास और अन्य पुजारियों से वार्ता तथा कुशल क्षेम जाना। श्रीराम जन्म भूमि न्यास के सदस्य डॉ अनिल मिश्र ,विश्व हिंदू परिसद के संगठन मंत्री राजेन्द्र सिंह पंकज से विचार विमर्श किया और सुझाव प्राप्त किया गया कि कैसे इसका और बेहतर प्रसारण हो।
मौके पर उपस्थित अधिकारियो को तदनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलामजिस्ट्रेट अंशुमान सिंह, उपनिदेशक सूचना डॉ मुरलीधार सिंह, आकाशवाणी के संजय धर द्विवेदी, अनिल कुमार सिंह तथा प्रसार भारती से जुड़े अन्य सहयोगी ,दिल्ली के पत्रकार हेमंत शर्मा ,उप्र सरकार के प्रमुख सचिव व मुख्यमंत्री/ सूचना संजय प्रसाद एवं निदेशक सूचना शिशिर द्वारा परिवार सहित श्री राम लला का दर्शन पूजन किया गया। तथा सजीव प्रसारण के विषय मे जानकारी प्राप्त की गई।
हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।