प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें, डीआरएम ने किया निरीक्षण
अयोध्या,03 दिसम्बर (हि. स.)। रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम मनीष कात्याल ने रविवार को अयोध्या रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया और स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में अधिकारियो से प्रगति रिपोर्ट भी मांगी।
डीआरएम ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे। इसे देखते हुए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। समय रहते ही ट्रैक के दोहरीकारण का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि समारोह के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर चल रही तैयारियों को लेकर समीक्षाएं की गई हैं। जंक्शन ही नहीं बल्कि अयोध्या कैंट स्टेशन पर भी यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। चूंकि यात्रियों की संख्या अयोध्या कैंट पर भी बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते जनवरी में ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि किस रूट से अधिक ट्रेनें आएंगी।
इधर, अयोध्या जंक्शन का भवन तैयार हो गया है। एयर कॉर्नकार के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। हमारी कोशिश है कि तय समय में इसका कार्य पूरा कर लिया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय
/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।