कार्ययोजना बनाकर महानगर को जलभराव से मुक्त करने पर हो रहा है मंथन : महापौर

कार्ययोजना बनाकर महानगर को जलभराव से मुक्त करने पर हो रहा है मंथन : महापौर
WhatsApp Channel Join Now
कार्ययोजना बनाकर महानगर को जलभराव से मुक्त करने पर हो रहा है मंथन : महापौर




- जलभराव वाले स्थानों का नगर आयुक्त के साथ महापौर ने किया निरीक्षण

अयोध्या, 24 जून (हि. स.)। नगर निगम अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, स्थानीय पार्षद तथा अन्य अधिकारियों के साथ बारिश के उपरान्त महानगर में जलभराव हुए स्थानों का निरीक्षण किया। अधिकारियों को जल्द जलभराव की समस्या दूर करने का निर्देश दिया। रविवार को बारिश के बाद महानगर में 28 स्थानों पर जलभराव होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके निदान के लिए नगर निगम द्वारा 90 कर्मचारियों की 9 नाला गैंग, 7 जेसीबी तथा 7 सक्शन मशीन के साथ अधिकारियों को लगाया गया था।

सोमवार को महापौर ने लक्ष्मण कुंड वार्ड में राम की पैड़ी, गंगवल मन्दिर, अशोक सिंघल वार्ड में राम घाट चौराहा, तुलसी बाड़ी, हनुमान कुंड वार्ड में रेलवे-स्टेशन के अगल बगल निरीक्षण किया। रेलवे के अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन के अगल-बगल जलभराव की समस्या से निपटने के लिए बैठक की।

महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारियों की टीमें बना कर लगातार जल भराव को दूर किया जा रहा है। नालों की साफ-सफाई नियमित रूप से कराई जा रही है। जिससे बारिश के पानी के कारण जल भराव की स्थिति न बनें। उन्होंने बताया कि कई नई कालोनियां हैं तथा कुछ ग्रामीण क्षेत्र है जहां के स्टेक्चर के कारण ड्रेनेज की समस्या उत्पन्न हुई है। रामपथ से जुड़ी कुछ नालों की समस्याएं है। जिसके समाधान के लिए योजना बद्ध तरीके से कार्ययोजना बना कर महानगर को पूर्णतया जलभराव से मुक्त करने पर मंथन किया जा रहा है। सोमवार को जलभराव वाले वार्डों का निरीक्षण किया गया। वार्डों में योजना बद्ध तरीके से जलभराव की समस्या को दूर किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अनिल सिंह, अधिशाषी अभियंता, अवर अभियंता पार्षद विनय जायसवाल, अनुज दास, अभय श्रीवास्तव, अंकित त्रिपाठी, लुरलुर यादव, रिशू पाण्डेय सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story