अब नगरवासियों के स्वास्थ्य पर भी नजर रखेगा नगर निगम

WhatsApp Channel Join Now
अब नगरवासियों के स्वास्थ्य पर भी नजर रखेगा नगर निगम




-एटीएम पर आई है 292.41 लाख रुपये की लागत

अयोध्या, 26 मार्च (हि.स.)। योगी सरकार के नेतृत्व में नगर निगम अयोध्या अब नगरवासियों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखेगा। इसके लिए नगर निगम ने नगर क्षेत्र के 18 स्थानों पर हेल्थ एटीएम स्थापित किए हैं। इससे फिलहाल 16 प्रकार की जांच की जाएगी। हेल्थ एटीएम स्थापित करने में 292.41 लाख रुपये खर्च हुए है।

पब्लिक हेल्थ एटीएम केंद्र पर होगी जांच

हेल्थ एटीएम पर चिकित्सक परामर्श सुविधा, डिजिटल हेल्थ, सामान्य एवं विशेष त्वरित जांच, सामान्य शारीरिक जाँघ (16 पैरामीटर्स), हृदय और ईसीजी लिपिड प्रोफाइल,मधुमेह,हीमोग्लेबिन, गर्भावस्था परीक्षण,मूत्र जांच (10 पैरामीटर्स),टाइफाइड,डेंगू,त्वचा परीक्षण,कान की जांच,यूरिक एसिड परीक्षण,फीटल हार्ट रेट समेत अन्य कई प्रकार की जांचें की जाएंगी।

इन स्थानों पर लगाया गया है हेल्थ एटीएम

नगर निगम अयोध्या के अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह ने बताया कि राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत नगर निगम की तरफ से 18 स्थानों पर हेल्थ एटीएम स्थापित किया गया है। हेल्थ एटीएम विकास भवन कैम्पस, वेंडिंग जोन (कृष्ण पैलेस के पास),रोडवेज बस स्टैंड कैंण्ट फैजाबाद, नगर निगम ऑफिस कैम्पस, डाभा सेमर स्टेडियम,जलकल अमानीगंज, बारात घर (जनौरा पक्का तालाब के पास),जोनल आफिस कौशलपुरी, जलकल कैम्पस अयोध्या, जोनल आफिस कैम्पस अयोध्या, जयसिंहपुर कुण्ड, सूर्य कुण्ड, दर्शन नगर,जमथरा रोड,पठान टोलिया, सदर तहसील, फैजाबाद, रीडगंज चौराहा फैजाबाद, डी.एम. आफिस कैम्पस, मल्टीलेवल पार्किंग अयोध्या में स्थापित किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/पवन/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story