मुख्यमंत्री ने मिल्कीपुर के विकास कार्यों में तेजी लाने एवं सुधार के दिए निर्देश

- मुख्यमंत्री से मिल्कीपुर विधायक चन्द्र भानु पासवान ने की मुलाकात
अयोध्या, 05 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर के विकास कार्यों में तेजी लाने एवं सुधार के लिए नवनिर्वाचित विधायक चन्द्र भानु पासवान को बुधवार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट कर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन लिया ।
विधायक चन्द्र भानु पासवान ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र से सम्बंधित विकास कार्यों की प्रगति एवं जनता जनार्दन द्वारा प्राप्त सुझावों पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों में तेजी लाने एवं सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय